गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-6764) को कम ईंधन की स्थिति के चलते बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

एयरबस A321 विमान शाम 4:40 बजे गुवाहाटी से रवाना हुआ था और करीब 7:45 बजे चेन्नई में उतरने की कोशिश कर रहा था। लेकिन चेन्नई एयरपोर्ट पर हवाई ट्रैफिक की भीड़ के कारण उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, जिससे विमान में ईंधन की कमी हो गई।

पायलट ने ‘फ्यूल मेडे’ (ईंधन आपातकाल) की घोषणा की, जो सामान्य ‘मेडे’ अलर्ट से अलग होता है, और विमान को बेंगलुरु डायवर्ट किया गया। वहां विमान ने रात 8:15 बजे सुरक्षित लैंडिंग की और सभी 168 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही मदुरै जा रही एक अन्य इंडिगो फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते चेन्नई लौटना पड़ा था, और हाल ही में अहमदाबाद के पास एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद एविएशन सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

By bme3668

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *